मध्यप्रदेश: चुनाव में भाजपा को हार मिली है। 15 साल बाद कांग्रेस मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान खुद तो बच गया, पर उनके 11 मंत्री नहीं बचा पाए अपनी सीट। शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री रई अर्चना चिटनीस को बुरहानपुर से हार मिली है। जिसके बाद बौखलाई अर्चना चिटनीस ने बुधवार को कुछ ऐसा कहा जोने हर किसी को हैरान कर दिया। अर्चना चिटनीस आम सभा में खुलेआम जनता को धमकी दे रही हैं।
बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में अर्चना निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह से 5120 वोट से हरि गई हैं। ‘हार के बाद अर्जना चिटनीस कह रही हैं कि- ‘जो कमाल में सत्ता में रहकर किया जाता है, वैसा ही रोल मैं सत्ता से बाहर रहकर भी बहुत सुंदर से निभाउ चाहता हूं। जिन लोगों ने मुझे वोट दिया उनके सिर झुकने नहीं दूंगा और जिन लोगों ने भूल-चूक में या किसी के बरगने से या भय से या मन से मुझे वोट नहीं दिया तोकोको रुला न दिया तो मेरा नाम अर्जना चिटनीस नहीं और वह पछताएंगे। ‘