क्या आपको 23 नवंबर का इतिहास पता है ?

23 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

960 – जर्मनी के नरेश ऑटन प्रथम ने बूहम देश के सैनिकों को पराजित किया और इस देश पर क़ब्ज़ा कर लिया।

1873 – वियतनाम की राजधानी हनोई पर फ़्रांस के सैनिकों का अधिकार हो गया।

1897 – जेएल लव ने पेंसिल छीलने वाले शार्पनर का पेटेंट कराया।

1904 – अमेरिका के सेंट लुईस में तीसरे ओलंपिक खेलों का समापन।

1909 – राइट बंधुओं ने विमानों के उत्पादन के लिए 10 लाख डॉलर की पूंजी से कंपनी की स्थापना की।

1927 – ऑटोमेटेड म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट नाम की कंपनी ने पहला ज्यूक बॉक्स तैयार किया।

1971 – चीन यूएन की सुरक्षा परिषद का सदस्य बना।

1983 – देश में पहली बार नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ।

1997 – साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता निराद सी चौधरी ने अपने जीवन के 100 वर्ष पूरे किये।

2002 – जी-20 की बैठक नई दिल्ली में शुरू।

2006 – अमेरिका ने रूस की जेट निर्माण कम्पनी सुखोई से प्रतिबंध हटाया।

23 नवंबर को जन्मे व्यक्ति

1897 – नीरद चन्द्र चौधरी – भारत में जन्मे प्रसिद्ध बांग्ला तथा अंग्रेज़ी लेखक और विद्वान।

1914 – कृष्ण चंद्र – हिन्दी दशक के प्रमुख यशस्वी कथाकार।

1930 – गीता दत्त, प्रसिद्ध पा‌र्श्वगायिका ।

1967 – दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन का जन्म हुआ। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 में विश्व कप जीता था।

23 नवंबर को हुए निधन

1912 – सखाराम गणेश देउसकर -क्रांतिकारी लेखक, इतिहासकार तथा पत्रकार।

1937 – देश के प्रख्यात भौतिक विज्ञानी, जीवविज्ञानी और पुरातत्वविद् जगदीशचंद्र बसु का निधन हुआ।

1976 – फ़्रांस के प्रसिद्ध लेखक और कलाविद आंद्रे मैलरो का निधन हुआ।

1977 – प्रकाशवीर शास्त्री – संसद के लोकसभा सदस्य और संस्कृत के विद्वान् साथ ही आर्य समाज के नेता के रूप में भी प्रसिद्ध।

23 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

श्री गुरू नानक देव जी जयन्ती ।
श्री पुस्कर मेला (राज. ,आज भी) ।
मेला रामतीर्थ (अमृतसर) ।
श्री हरिहर क्षेत्र का मेला (सोनपुर) ।
महात्मा श्री सुदर्शन जयन्ती ।
श्री सत्य सांई बाबा जयन्ती ।
श्री निम्बार्क जयन्ती ।

Spread the love