तेंदुए ने अचानक ट्रक ड्राइवर पर किया हमला, फिर अवारा कुत्तो ने तेंदुए की पूछ पकड़ किया ये काम – वीडियो वायरल

india-most-viral-video-2020

जैसा की आप लोग जानते है की लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है इस दौरान कई जानवर शहर में आ गए हैं। इतना ही नहीं कई जगहों पर हाथी, शेर और तेंदुओं को सड़कों पर देखा गया। हम आप को बता दे की हैदराबाद (Hyderabad) में एक तेंदुए (Leopard) ने आतंक मचाया और कई लोगों पर हमला करने की कोशिश की। वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि तेंदुए ने अचानक शख्स पर हमला कर दिया। तभी मौजूद अवारा कुत्ते वहां पहुंच गए और तेंदुए पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने तेंदुए की पूंछ पकड़कर उसे खदेड़ दिया। इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े :

https://twitter.com/i/status/1261620405648982016

प्रवीण कासवान ने इस वीडियो को 16 मई को शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भारत में कहीं तेंदुए और कुत्तो के बीच जंग हुई, लेकिन ये नया नहीं है. अक्सर कुत्ते तेंदुए को पछाड़ने की कोशिश करते हैं. वहीं तेंदुओं को भी ‘हॉट-डॉग्स’ पसंद करते हैं.’ 

Spread the love