खेसारी ने ‘ललकी ओढ़निया’ गाने से YouTube पर मचाई धूम अब तक 45 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

खेसारी ने 'ललकी ओढ़निया' गाने से YouTube पर मचाई धूम अब तक 45 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

आज कल यूट्यूब पे आपना भोजपुरी जगत भी पीछे नहीं रहने वाला है। हम आप को बता दे की खेसारी लाल यादव नए साल के मौके पर अपना नया एलबम ‘ललकी ओढ़निया’ लेकर आ रहे हैं। अपने नए एलबम के टाइटल सॉन्ग ललकी ‘ओढ़निया ओढ़ले बानी’ से उन्होंने यूट्यूब पर हंगामा बरपा दिया है और अभी तक इस गाने को यूट्यूब (YouTube) पर 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि, खेसारी लाल यादव के इस गाने को अभी ऑडियो फॉर्मेट में ही यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, जो कि काफी पॉपुलर हो रहा है। खेसारी लाल यादव अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं, जिसके चलते उनकी हर आने वाली फिल्म या सॉन्ग या चर्चा में बना रहता है। खेसारी लाल यादव के इस गाने को रिलीज किए हुए महज 5 दिन ही हुए हैं, लेकिन इन पांच दिनों में ही खेसारी लाल के इस गाने को लोगों को प्यार मिल रहा है।

Spread the love