Pappu Ke Papa Pyar Nahi Karte Hindi Lyrics

Pappu Ke Papa Pyar Nahi Karte Hindi Lyrics

Khesari Lal Yadav Bhojpuri hits song of 2020

Antra Singh Priyanka Hits Bhojpuri Song 2020

Dinesh Lal Yadav Bhojpuri Hits Songs 2020

Pappu Ke Papa Pyar Nahi Karte Hindi Lyrics

क्या बताये देवर जी

मैं बड़ी परेशान हूँ

अरे बताइये ना खुल के

मैं सोती हूँ पलंग पर

अच्छा

वो सोते है तरई पर

ओ !

मुझे पसंद है चिकेन मटन

उनका ध्यान है गरई पर

अरे आप किसका बात कर रही है

हमको कुछ समझे में नहीं आ रहा है

Clear बोलिये

जबसे पप्पू पैदा हुआ है

अच्छा ! तो ?

हमको कुछ नहीं फायदा हुआ है

जबसे पप्पू पैदा हुआ है

हमको कुछ नहीं फायदा हुआ है

पहले जैसा गोदी में अब मुझको नहीं भरते

पप्पू के पापा मुझे प्यार नहीं करते

काहे रे !

पप्पू के पापा मुझे प्यार नहीं करते

कवनो दिक्कत बा का ?

ह ! पप्पू के पापा मुझे प्यार नहीं करते

का पापा पापा कईले बाली

चुप !

सुनो !

पहले थी तुम पातर

का ?

अब हो गई हो चाकर

समझ रही हो न ?

थोड़ा – थोड़ा

पहले थी तुम पातर

अब हो गई हो चाकर

पांजा में पकड़ाती नहीं

कल बचे थे मरते मरते

अरे ई का बोल रहे हो

अरे ऊ का है की कल आपने ऐसा हग किया की उनका सांसे उजिया गया था |

चुप रहिये देवर जी !

इसलिए भईया मेरे प्यार नहीं करते

Oh ! No.

इसलिए भईया मेरे प्यार नहीं करते

तो मैं क्या करू

Morning में Honey डालकर Hot Butter पिया करो

Honey ?

अरे मध रे ! मधुमखी के छाता से निकलेला जवन

अच्छा !

रामदेव जी का Show देखकर कर रही हूँ योगा

अच्छा !

जल्दी से पतली हो जाऊ कोई दूसरा Solution होगा

Hello Google ! पतला होने का उपाय बताओ

हाँ ! सबसे पाहिले तेल मशाला भऊजी छोड़े के पड़ी

अच्छा !

चावल रोटी से अब मुँह तोहरा मोड़ें के पड़ी

आही दादा ! अब हम का खाके जियब हो ?

गाजर खा

आई ?

मुरई खा

चुकंदर खा

आ खीरा खा

बक ! ओकरा ले पेट थोड़ी न भरी

त सबसे घरेलु उपाय

ऊ का ह

दिन में तेरह हाली रह सीढ़ी प चढ़ के उतर के

ऊई माँ !

पप्पू के पापा मुझे प्यार नहीं करते

ह ! ह !

पप्पू के पापा मुझे प्यार नहीं करते

कईसे करेंगे बोलो

पप्पू के पापा मुझे प्यार नहीं करते

अरे जो बोल रहा हूँ करोगी तब न

Please

अब लागता तोहरा के रेप क के समझावे के परी

रेप !

अरे ! रैप रैप

पहिन के सेक्सी ड्रेस उनका कर दो मूड फ्रेश

क्या ?

जब गरम रहेला ट्रिगर कोई देखता नहीं है फिगर

ऐ देवर जी ! अश्लील नहीं न बोलिये

दिखा दो ! सत्ता दो !

क्या ?

लाज का पर्दा हटा दो

No !

तुम क्या चीज हो भाभी मेरे भईया को बता दो

ह ! मुझे शर्म आती है

अरे शरमईबु त खईबू कईसे

सुनिए ना

हमरा लागेला बहुते लाज ई सब करे में

What ?

बिना उनका मर्जी के पाजा में धरे में

Ok.

मतलब 9 जानेलु 6 ना जानेलु

आ गरम कड़ाही प खाली पकौड़ी छानेलु

अरे बक ! ई का सब बोल रहे है

जाये द बुझा गईल

का ?

की तोहरा से कुछ ना होई

अब हमरे भिड़े के पड़ी

अब जा रहा हूँ भईया को ऐसे Motivate करने
आशीष भईया Tune Change
आ भईया आपके खिसिया जायेंगे तब ?

अरे जिसकी बीबी मोटी
ऐ ब्यास ! Hindi Tune है , Copyright ठोका जायेगा
Channel बंद हो जायेगा समझे
विक्की यादव को Problem हो जायेगा | बुझाया ?
ह ! ऐ श्याम भईया ठीके कह तार

आव भोजपुरिया अंदाज में

जिसकी बीबी मोटी होगी उसका भी बाड़ा नाम है

पलंग पर सुतालो सीधे गद्दा का क्या काम है

तकिया का क्या काम है

पिल्लो का क्या काम है

Thank You देवर जी

आपके जैसा देवर भगवान करे सभी भऊजाईयो को मिले

एहि से त कही ना

का ?

नाही देखाई ना कहूं के हम तेवर

अच्छा !

हमरा के लोग बोले भोजपुरिया देवर

नाम अरविन्द अकेला कल्लू

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.