आम्रपाली दुबे की आवाज में गाये “पगला दीवाना” गाने ने उड़ाया गरदा

आम्रपाली दुबे की आवाज में गाये 'पगला दीवाना' गाने ने उड़ाया गरदा

हमारी भोजपुरी जगत की एक्ट्रेस और यूट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे ने एकदम नया रंग अख्तियार कर लिया है। आम्रपाली दुबे ने छठ पूजा के मौके पर छठ मैया की भक्ति से सराबोर एक गीत रिलीज किया था और इस छठ गीत को बहुत ही ज्यादा पसंद भी किया गया था। अकसर भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ धूम मचाने वाली आम्रपाली दुबे ने अब सुरों की दुनिया में भी कदम रख लिया है। आम्रपाली दुबे की आवाज में रिलीज़ “पगला दीवाना” गाने ने तो पूरा गारदा मचा रहा है। आईये सुनते है

Spread the love