11 दिसंबर की महत्वपूर्ण घटनाये

11 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1618 – रूस और पौलेंड के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

1687 – ईस्ट इंडिया कंपनी ने मद्रास (भारत)में नगर निगम बनाया।

1780 – जनरल गोडार्ड ने बम्बई के बेसीन किले पर कब्जा किया।

1816 – इंडियाना अमेरिका का 19वां राज्य बना।

1845 – प्रथम आंग्ल सिख युद्ध शुरू हुआ।

1858 – बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय और यदुनाथ बोस कलकत्ता विश्वविद्यालय से कला विषय के पहले स्नातक बने।

1907 – आग से न्यूजीलैंड की संसद जलकर पूरी तरह से तबाह हुई।

1913 – विश्व प्रसिद्ध मोनालिसा की पेंटिंग संग्रहालय से चोरी होने के दो साल बाद बरामद की गई।

1931 – ब्रिटिश संसद ने कनाडा, आॅस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका को विधायी स्वतंत्रता दी।

1937 – यूरोपीय देश इटली मित्र राष्ट्र संघ से बाहर आया।

1941 – जर्मनी और इटली ने अमेरिका के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी। पहले इटली के शासक बेनिटो मुसोलिनी और फिर जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने ये घोषणा की।

1946 – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

1946 – यूरोपीय देश स्पेन को संयुक्त राष्ट्र से निलंबित किया गया।

1960 – बाल विकास में लगी अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ़ के सम्मान में भी 15 नये पैसे का विशेष डाक टिकट जारी किया गया।

1964 – संयुक्त राष्ट्र के युनिसेफ़ की स्थापना हुई। यह संगठन 150 से अधिक देशों में सक्रिय है। इसका केंद्र न्यूयार्क में है।

1969 – अफ्रीकी देश लीबिया में संविधान को अंगीकार किया गया।

1983 – जनरल एच.एम. इरशाद ने खुद को बांग्लादेश का राष्ट्रपति घोषित किया।

1997 – ग्रीन हाउस देशों के उत्सर्जन में कटौती के लिए विश्व के सभी देश सहमत।

1998 – 23वें काहिरा अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में तमिल फ़िल्म ‘टेररिस्ट’ सर्वश्रेष्ठ भूमिका के लिए आयशा धारकर को ज्यूरी का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया।

2003 – मेरिदा में पहले भ्रष्टाचार निरोधक समझौते पर 73 देशों ने हस्ताक्षर किये।

11 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति

1922 – बॉलीवुड अभिनेता और ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का पाकिस्तान के पेशावर में जन्म हुआ।

1931 – ओशो रजनीश – धार्मिक आन्दोलनकर्ता ।

1935 – देश के पूर्व राष्ट्रपति , पूर्व विदेशमंत्री , पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का जन्म परिश्चम बंगाल के बीरभूम में हुआ।

1969 – शतरंज के बादशाह विश्वनाथ आनंद का जन्म हुआ।

1969 – ज्योतिर्मयी सिकंदर – भारत की प्रसिद्ध महिला धाविकाओं में से एक हैं।

11 दिसंबर को हुए निधन

1949 – कृष्णचन्द्र भट्टाचार्य – प्रसिद्ध दार्शनिक, जिन्होंने हिन्दू दर्शन पर अध्ययन किया।

2004 – एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी, कर्नाटक संगीत की प्रसिद्ध गायिका एवं अभिनेत्री ।

2012- रवि शंकर – भारत रत्न सम्मानित प्रसिद्ध सितार वादक ।

11 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व बाल कोष दिवस (यूनिसेफ दिवस) ।

श्री ओशो रजनीश जन्मोत्सव ।

श्री प्रणब मुखर्जी जन्म दिवस ।

अभिनेता दीलीप कुमार जन्म दिवस ।

सितार वादक श्री रविशंकर स्मृति दिवस ।

श्री विश्वनाथन आनन्द जन्म दिवस ।
अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह ( 08 से 14 दिसम्बर ) ।

Spread the love
Swatantra:

This website uses cookies.