9 दिसंबर को घटी हुई महत्वपूर्ण घटनाएं

9 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1625 – हालैंड और इंग्लैंड के बीच सैन्य संधि पर हस्ताक्षर।

1762 – ब्रिटिश संसद ने पेरिस संधि को स्वीकार किया।

1873 – हिज एक्सेलेंसी जार्ज बैरिंग वायसराय तथा भारत के गवर्नर जनरल ने ‘म्योर कॉलेज’ की आधारशिला रखी।

1898 – बेलूर मठ की स्थापना।

1941 – चीन ने जापान, जर्मनी और इटली के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1946 – संविधान सभा की पहली बैठक नयी दिल्ली के कांस्टीट्यूनल हॉल में हुई।

1998 – रूस द्वारा आर्कटिक सागर में अपक्रांतिक परमाणु परीक्षण किया गया।

1998 – आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों शेन वार्न और मार्क वॉ ने एक भारतीय सट्टेबाज़ से 1994 में पाकिस्तान सौदे पर रिश्वत लेने की बात स्वीकारी।

2000 – दक्षिण कोरिया का दर्जा विकासशील देश से बढ़कर विकसित देश किया गया।

2006 – पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता युक्त मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र ‘हत्फ़-3 ग़ज़नवी’ का परीक्षण किया।

2007 – पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने पाकिस्तानी सरकार के साथ अपने सभी सम्बन्ध समाप्त करने की घोषणा की।

2008– इसरो ने यूरोप के प्रसिद्ध उपग्रह प्रणाली विशेषज्ञ ईएडीएम एस्ट्रीयस के लिए सेटेलाइट का निर्माण किया।

2011– आग की लपटों और ज़हरीले धुएं से घिरे कोलकाता के एएमआरआई (आमरी) अस्पताल में ‘रम्या राजन’ और ‘पी.के. विनीथा’ ने मानवता और बहादुरी की अतुलनीय मिसाल पेश की। अपनी जान की परवाह न करते हुए दोनों ने आठ मरीज़ों को सुरक्षित निकाल लिया, पर एक अन्य मरीज़ को बचाने के प्रयास में उनकी मौत हो गई।

9 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति

1484 – संत सूरदास – महान् कवि (अनुमानित)।

1742 – स्वीडन के प्रसिद्ध रसायनशास्त्री व आधुनिक रसायनशास्त्र के संस्थापकों में से एक कार्ल विलहेल्म शील का स्टॉकहोम में जन्म हुआ।

1825 – राव तुला राम – सिपाही विद्रोह के एक प्रमुख नायक हरियाणा के रेवाड़ी जिले से थे।

1870 – डाॅ. अाई एस श्रुधर का वेल्लोर के अस्पताल।

1889 – चन्द्रनाथ शर्मा – असम राज्य के प्रथम असहयोगी और असम में कांग्रेस के संस्थापकों में से एक।

1913 – होमाई व्यारावाला – भारत की प्रथम महिला फ़ोटो पत्रकार।

1918 – कुशवाहा कान्त – भारत के जाने-माने उपन्यासकार और नाटककार।

1929 – रघुवीर सहाय, हिन्दी के साहित्यकार व पत्रकार।

1945 – शत्रुघ्न सिन्हा – हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेता।

1946 – सोनिया गाँधी – प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पत्नी।

9 दिसंबर को हुए निधन

1761 – ताराबाई – शिवाजी की पुत्री ।

1971 – महेन्द्रनाथ मुल्ला – भारतीय नौसेना के जांबाज अफसरों में एक।

1983 – शाह नवाज़ ख़ान – ‘आज़ाद हिन्द फ़ौज’ के अधिकारी थे।

1997 – के शिवराम कारंत कन्नड़ भाषा के विख्यात साहित्यकार।

2007 – त्रिलोचन शास्त्री – प्रगतिशील काव्य धारा के प्रसिद्ध कवि।

9 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी दिवस ।

श्रीमती सोनिया गांधी का जन्म

श्री राव तुलाराम जयन्ती ।

अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह ( 08 से 14 दिसम्बर )।

Spread the love
Swatantra:

This website uses cookies.