अमेरिकी कोर्ट ने ट्रम्प के नए प्रशासन आदेश पर लगाई रोक

अमेरिकी कोर्ट का आदेश-

अमेरिकी कोर्ट से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्रकार जिम एक्रोस्टा के निलंबित प्रेस पास को बहाल करने का आदेश दिया।
कुछ सप्ताह पहले जिम एक्रोस्टा का प्रेस पास निलबिंत कर दिया गया था। एक्रोस्टा CNN के मुख्य white house संवाददाता है।
सैन फ्रांसिस्को की जिला कोर्ट ने अवैध रूप से अमेरिका मे प्रवेश करने वाले लोगों को शरण देने से इनकार करने वाले ट्रम्प प्रशासन के नए आदेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है ।
वही कोर्ट के आदेश के बाद ट्रप प्रशासन ने सीएनएन के पत्रकार जिम एक्रोस्टा का प्रेस पास पूरी तरह से बहाल कर दिया है और अब वह पहले की तरह व्हाइट हाउस मे प्रवेश कर सकेंगे । हर प्रवासी आश्रय के लिए अवेदन कर सकता है।
सैन फ्रैंसिस्को जिला कोर्ट के जज जॉन टिगर ने आश्रय नियमों के खिलाफ जारी अदेश को तत्काल प्रभाव से पूरे देश में लागू करने की बात कही ।
उन्होंने कांग्रेस को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर प्रवासी अमेरिका मे आश्रय के लिए आवेदन कर सकता है । चाहे वह देश में किसी भी तरीके से क्यों न आया हो ।

जज ने कहा कि राष्ट्रपति आव्रजन कानून में किसी तरह का बदलाव नही कर सकते हैं।
आश्रय संबंधी नियमो पर विवाद उस वक्त सुरु हुआ था, जब मध्य अमेरिकामें रहने वाले हज़ारों लोग हिंसा और गरीबी से बचने के लिए अमेरिका सीमा तक पहुंच गए थे।

इस मामले पर अगली सुनवाई 19 दिसम्बर को रखी गयी है।

Spread the love
Swatantra: