2022 में G 20 सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को मिली बडी कामयाबी – 

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को मिली बडी कूटनीतिक कामयाबी मिली है। अब भारत 2022 में विश्व के 20 ताकतवर देशों के समूह जी 20 की मेजबानी करेगा। 2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने वाले है। प्रधानमंत्री ने 2022 में न्यू इंडिया का नारा भी दिया है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण समूह की बैठक की मेजबानी मिलने को एक बडी सफलता माना जा रहा है ।

इटली के शुक्रिया अदा किया – 

प्रधानमंत्री ने भारत को इसकी मेजबानी मिलने के बाद इसके लिए इटली का शुक्रिया अदा किया और जी 20 समूह के नेताओं को 2022 में भारत आने का न्यौता दिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आभारी हू और 2022 में दुनियाभर की लीडरशिप को भारत आने के लिए आमंत्रित करता हूं।

घोषणा के बाद किया ट्वीट – 

घोषणा के बाद उन्होंनै ट्वीट किया, ‘ वर्ष 2022 में भारत कीं आजादी के 75 साल पूरे हो रहे है। उस विशेष वर्ष में, भारत जी 20 शिखर सम्मेलन में विश्व का स्वागत करने की आशा करता है । विश्व की सबसे तेजी से उभरती सबसे बडी अर्थव्यवस्था भारत में आइए। भारत के समृद्ध इतिहास और विविधता को जानिए और भारत के गर्मजोशी भरे आतिथ्य का अनुभव लीजिए।

जी 20 विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है । यह सम्मेलन इस बार अर्जेटीना के व्यूनो आयर्स में आयोजित किया गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद वापस दिल्ली लोट आए है।

Spread the love
Swatantra:

This website uses cookies.