इलाहाबाद हाइकोर्ट प्रयागराज ने सिविल कोर्ट में स्टेनोग्राफर,पेड अप्रेंटिस,जूनियर अस्सिस्टेंट और ग्रुप D के लिए निकाली है 3495 भर्तियाँ।इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
पद – स्टेनोग्राफर, जूनियर अस्सिस्टेंट, ड्राइवर, ट्यूबवेल ऑपरेटर की हो रही है भर्तियाँ।
पदों की संख्या – कुल पदों की संख्या 3495 है।
आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि – आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 06 दिसंबर 2018 है।
आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि -आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 2018 है।
फीस पेमेंट की अंतिम तिथि -फीस पेमेंट की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 2018 है।
योग्यता–
01– स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के लिए डिग्री होने के साथ-साथ CCC का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
02– जूनियर अस्सिस्टेंट के लिए 10+2 के साथ-साथ CCC का सर्टिफिकेट और 25 शब्द हिंदी टाइपिंग और 30 शब्द अंग्रेजी टाइपिंग आवश्यक है।
03– ड्राइवर के लिए हाइस्कूल की परीक्षा पास तथा एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस(3 साल पुराना हो) होना आवश्यक है।
04– ट्यूबवेल ऑपरेटर के लिए 8वीं पास होने के साथ-साथ ITI आवश्यक है।
फीस – स्टेनोग्राफर और जूनियर अस्सिस्टेंट
GEN/OBC- 500₹
SC/ST-400₹
ड्राइवर और ट्यूबवेल ऑपरेटर –
GEN/OBC- 400₹
SC/ST- 300₹ है।
अभ्यर्थी अपनी फीस E-CHALLAN, DEBIT CARD, CREDIT CARD, NET BANKING के जरिये कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक जल्दी ही मिल जाएंगे
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे…http://allahabadhighcourt.in/calendar/itemWiseList.jsp?group=7