भारतीय रेलवे उत्तरी क्षेत्र NR दिल्ली 2019 के लिए आवेदन किया प्रारम्भ

भारतीय रेलवे उत्तरी क्षेत्र एनआर दिल्ली ITI रिक्ति 2019 में विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित किया गया है।

वे उम्मीदवार पूर्ण पात्रता को पूरा करने और ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक हैं,आवेदन कर सकते है।

पद – CLUSTER लखनऊ
CLUSTER दिल्ली
CLUSTER फ़िरोज़पुर
CLUSTER अम्बाला

हो रही है भर्ती।

पदों की संख्या – कुल 1092 पद है।

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि – आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 31 दिसम्बर 2018 है।

आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि – आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 हैं।

योग्यता –  अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से हाइस्कूल की परीक्षा पास होना आवश्यक है।

साथ ही साथ ITI का सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है।
कम से कम 50% पाना अनिवार्य है।

आयु सीमा – अभ्यर्थी की आयु 31/01/2019 के अनुसार 15 से 24 तक होनी चहिये।

फीस – GEN/OBC – 100₹
SC/ST/PH/FEMALE – 0₹

ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें….http://rrcnr.info/Instructions.aspx

लॉग इन करने के लिए यह क्लिक करे…..http://rrcnr.info/Login.aspx

अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें….http://www.rrcnr.org

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें…..NOTIFICATION_FOR_ACT_APP_2018-19

Spread the love