उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में अप्रेंटिस के लिए निकली है भर्तियाँ इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें। झाँसी डिवीज़न अप्रेंटिस के लिए आयी हैं भर्तियाँ।
पद – फीटर, इलेक्ट्रिशियन, पेंटर, मेकैनिक, मैकेनिस्ट, वेल्डर, कारपेंटर, लोहार के पद के लिए निकली हैं भर्तियाँ।
कुल पद – कुल पद 446 हैं।
आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि – आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 23 नवंबर 2018 है।
आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि – आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर 2018 हैं।
योग्यता – अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से हाईस्कूल में 50% पाना अनिवार्य है।
साथ ही साथ संबंधित ट्रेड से ITI का सर्टिफिकेट SCVT/NCVT से होना आवश्यक है।
आयु सीमा – अभ्यार्थी की आयु 15 से 24 की होनी आवश्यक है जो की 17 दिसम्बर 2018 के अनुसार हो।
फीस – GEN/OBC – 100₹
SC/ST/PH/FEMALE – 0₹
फीस जमा करने के लिए अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट पोस्टल आर्डर sr.DFM JHANSI को करना है।
Note- आवेदन ऑफ़लाइन हो रहा है। जिसे अभ्यर्थी को DIVISIONAL REGIONAL MANAGER DEPT.(R&D) SECTION NORTH CENTRAL RAILWAY, JHANSI U.P. 284003 पते पर भेजना है।
Aplication process पूरी तरह ऑफ़लाइन है।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें….http://www.ncr.indianrailways.gov.in/view_section.jsp?lang=0&id=0,1,396,404,558,1535
अप्रेंटिस के रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें….http://www.apprenticeship.gov.in/Pages/Apprenticeship/ApprenticeRegistration.aspx