उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के लिए आवेदन किया प्रारम्भ

उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के लिए आवेदन किया प्रारम्भ

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में अप्रेंटिस के लिए निकली है भर्तियाँ इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें। झाँसी डिवीज़न अप्रेंटिस के लिए आयी हैं भर्तियाँ।

पद – फीटर, इलेक्ट्रिशियन, पेंटर, मेकैनिक, मैकेनिस्ट, वेल्डर, कारपेंटर, लोहार के पद के लिए निकली हैं भर्तियाँ।

कुल पद – कुल पद 446 हैं।

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि – आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 23 नवंबर 2018 है।

आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि – आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर 2018 हैं।

योग्यता – अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से हाईस्कूल में 50% पाना अनिवार्य है।

साथ ही साथ संबंधित ट्रेड से ITI का सर्टिफिकेट SCVT/NCVT से होना आवश्यक है।

आयु सीमा – अभ्यार्थी की आयु 15 से 24 की होनी आवश्यक है जो की 17 दिसम्बर 2018 के अनुसार हो।

फीस – GEN/OBC – 100₹
SC/ST/PH/FEMALE – 0₹

फीस जमा करने के लिए अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट पोस्टल आर्डर sr.DFM JHANSI को करना है।

Note- आवेदन ऑफ़लाइन हो रहा है। जिसे अभ्यर्थी को DIVISIONAL REGIONAL MANAGER DEPT.(R&D) SECTION NORTH CENTRAL RAILWAY, JHANSI U.P. 284003 पते पर भेजना है।

Aplication process पूरी तरह ऑफ़लाइन है।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें….http://www.ncr.indianrailways.gov.in/view_section.jsp?lang=0&id=0,1,396,404,558,1535

अप्रेंटिस के रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें….http://www.apprenticeship.gov.in/Pages/Apprenticeship/ApprenticeRegistration.aspx

Spread the love