कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शुक्रवार को कॉन्सटेबल जीडी परीक्षा का रिजल्ट (SSC GD Result 2019) जारी किया था. एसएससी जीडी परीक्षा (SSC GD Constable Exam) में 5 लाख 34 हजार 052 उम्मीदवार पास हुए हैं. इनमें 4 लाख 65 हजार 632 पुरुष और 68 हजार 420 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. पहले स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) देनी होगी. PET/PST परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) से जुड़ी हर जानकारी नीचे दी गई है.
एसएससी जीडी कॉन्सटेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा (SSC GD Constable PET)
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उम्मीदवार शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से फिट होना चाहिए.
दौड़ (लद्दाख क्षेत्र से संबंधित सभी उम्मीदवारों को छोड़कर) | 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ | 8.5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ |
दौड़ (केवल लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए) | 6.5 मिनट में 1 मील की दौड़ | 4 मिनट में 800 मी० की दौड़ |
एसएससी जीडी कॉन्सटेबल शारीरिक मापदंड परीक्षा (SSC GD PST)
1. कद/ऊंचाई
सामान्य, एससी और ओबीसी उम्मीदवार (नीचे उल्लिखित को छोड़कर) | 170 |
2. छाती
सामान्य, एससी और ओबीसी उम्मीदवार (नीचे उल्लिखित को छोड़कर) | 80/5 | लागू नहीं |