रेलवे डब्ल्यू सी आर (WCR) भोपाल ट्रेड अपरेंटिस ऑनलाइन फॉर्म 2018

भारतीय रेलवे पश्चिमी मध्य क्षेत्र (WCR) भोपाल, आईटीआई रिक्ति 2018 में विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

उन उम्मीदवारों को पूरा पात्रता मानदंड पूरा करने और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं,आवेदन कर सकते है।

पद – वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, COPA, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट और फीटर के लिए हो रही है भर्ती।

पदों की संख्या – कुल 200 पद है।

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि – आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 28 दिसम्बर 2018 है।

आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि – आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2019 हैं।

योग्यता –  अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से हाइस्कूल की परीक्षा पास होना आवश्यक है।

साथ ही साथ ITI का सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है।
कम से कम 50% पाना अनिवार्य है।

आयु सीमा – अभ्यर्थी की आयु 21/12/2018 के अनुसार 15 से 24 तक होनी चहिये।

फीस – GEN/OBC – 170₹
SC/ST/PH/FEMALE – 70₹

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें….https://www.mponline.gov.in/Portal/Services/RailwayRecruitment/frmhome.aspx

अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें….http://www.wcr.indianrailways.gov.in

Spread the love
Swatantra:

This website uses cookies.