उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद ने निकाली ट्रेड अप्रेंटिस की भर्तियाँ

उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद में ट्रेड अप्रेंटिस के लिए निकली है भर्तियाँ इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें।
सेंट्रल रीजन अप्रेंटिस के लिए आयी हैं भर्तियाँ।

पद – ट्रेड अप्रेंटिस के पद के लिए निकली हैं भर्तियाँ।

कुल पद – कुल पद 703 हैं।

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि – आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 30 नवंबर 2018 है।

आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि – आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2018 हैं। शाम 5 बजे तक।

योग्यता – अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से हाईस्कूल में 50% पाना अनिवार्य है।

साथ ही साथ संबंधित ट्रेड से ITI का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

आयु सीमा – अभ्यार्थी की आयु 15 से 24 की होनी आवश्यक है जो की 30 नवंबर 2018 के अनुसार हो।

फीस – GEN/OBC – 100₹
SC/ST/PH/FEMALE – 0₹

फीस जमा करने के लिए अभ्यर्थी CREDIT CARD DEBIT CARD NET BANKING का प्रयोग कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें….http://www.ncrald.org/index_ncr_act_appr_3_2018_1028.php

अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें….
http://www.ncr.indianrailways.gov.in

Spread the love
Swatantra:

This website uses cookies.