उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली भर्तियाँ जल्द आवेदन करें

उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर
5419 पदो पर होने जा रही है भर्तियाँ इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करे।

पद – जेल वार्डन,फायरमैन,और कॉन्स्टेबल(horse rider) पद के लिए शुरू हुई है भर्तियाँ।

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि – आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 8 दिसम्बर 2018 है।

आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि – आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2018 है।

परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि – परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2018 है।

परीक्षा तिथि – परीक्षा की संभावित तिथि जनवरी 2019 है।

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि – प्रवेश पत्र जारी होने की संभावित तिथि जनवरी 2019 है।

पदों की संख्या – कुल पदों की संख्या की संख्या 5419 है। जिसमे 3012 जेल वार्डन के लिए, 1679 फायरमैन और 102 कॉन्स्टेबल हॉर्स राइडर के लिए है।

आयु सीमा – पुरुषों के लिए निर्धारित आयु 18 से 22 वर्ष है। तथा महिलाओं के लिए निर्धारित आयु 18 से 25 वर्ष है।

योग्यता – अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10+2 होना आवश्यक है।
GEN/OBC/SC के पुरुषों की लंबाई 168 cm,छाती 79-84cm,दौड़ 4.8km की 25 मिनट में अनिवार्य है।
महिलाओं की लंबाई 152cm तथा दौड़ 2.4km की 14 मिनट में अनिवार्य है।

ST के पुरुषों के लिए लंबाई 160cm,छाती 77-82cm और दौड़ 4.8km की 25 मिनट में अनिवार्य है।
महिलाओं की लंबाई 147cm और दौड़ 2.4km की 14 मिनट में अनिवार्य है।

NOTE- OBC लिए जाति प्रमाण पत्र 1 अप्रैल 2018 का या उसके बाद का किन्तु इस भर्ती हेतु निर्धारित आवेदन करने की अन्तिम तिथि तक का निर्गत होना चाहिए ।

अनुसूचित जाति के लिए जाति प्रमाण-पत्र 1 अप्रैल 2018 या उसके बाद का किन्तु इस भर्ती हेतु निर्धारित आवेदन करने की अन्तिम तिथि तक का निर्गत होना चाहिए ।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें….http://prpb.gov.in

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें…..available at 8 december

Spread the love
Swatantra:

This website uses cookies.