0 0
Best love shayari in hindi, love shayari images collection | The Global Kaka

love shayari in hindi

Read Time:1 Minute, 45 Second

यहाँ इस पेज पर आप बहुत ही अच्छे और चुनिंदा शायरी का संग्रह पाएंगे। यह पेज केवल love shayari के लिए बनाया गया है। यहां पर Love Shayari In Hindi with images मिलेगा।

love shayari in hindi for boyfriend

1) अगर मैं न भी पुछु मुझे सब कुछ बताया कर
हक़ है तेरा मुझपे तुम खूब जताया कर

2) खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।

3) लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं,
कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं,
अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो,
जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है

4) जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।

5) आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।

6) मिले जो हमे आप कुछ खास मिला हमे,
तन्हा सी जिंदगी में खूबसूरत साथ मिला हमे,
जिस प्यार की होती है हर किसी को जिंदगी में चाहत,
बस ऐसा ही प्यार का एहसास मिला हमे।

About Post Author

Vinay Kumar

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Spread the love
Vinay Kumar: