योगी आदित्यनाथ का दावा- हनुमानजी दलित थे

योगी आदित्यनाथ का दावा- हनुमानजी दलित थे

जयपुर: आपने कभी सुना था कि भगवान की भी जाती होती है जीहाँ चुनावी मौसम में जनता के धर्म के बाद अब भगवान की जाति का भी पता चल गया है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अलवर के मालाखेड़ा में हुई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हनुमानजी को दलित बताया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान के अलवर में मंगलवार को एक रैली के दौरान बयान दिया, कि भगवाव बजरंगबली यानी हनुमान जी को दलित है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हनुमान जी दलित और वंचित समाज से थे।

अपने बयान में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं। जो स्वंय वनवासी हैं, निर्वासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं। भारतीय समुदाय को उत्तर से लेकर दक्षिण तक पुरब से पश्चिम तक सबको जोड़ने का काम बजरंगबली करते हैं।

हालांकि, सीएम योगी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। ट्विटर, फेसबुक पर कई तरह के मैसेज बनाए जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले शहरों के नामों को लेकर भी योगी आदित्यनाथ विवादों में थे कि एक और नया विवाद अपने साथ जोड़ लिया हैं।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.