मराठाओं को 16 फीसदी आरक्षण- महाराष्ट्र सरकार

मराठाओं को 16 फीसदी आरक्षण- महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र सरकार में मराठा समुदाय के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। क्यों कि अब उन्हें नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र में 16 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा। आप को बता दें कि मराठा समुदाय को आरक्षण देने से संबंधित विधेयक को बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में रखा गया। इस विधेयक के साथ ही राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (एसबीसीसी) की मराठा आरक्षण से जुड़ी अनुशंसाओं पर उठाए गए कदमों के बारे में दो पन्नों की कार्रवाई रिपोर्ट को भी पटल पर रखा गया।

इस मुद्दे पर राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल और राज्य मंत्रिमंडल की उप समिति की बैठक बुधवार शाम को हुई थी। इस बैठक के बाद पाटिल ने बुधवार को ही विधानसभा परिषद में कहा था कि विधेयक को पारित कराने के लिए जरूरत पडी तो विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाई जा सकती है।

वर्तमान कार्यक्रम के मुताबिक 19 नवंबर को मुंबई में शुरू हुआ शीतकालीन सत्र 30 नवंबर को समाप्त हो जायेगा।

Spread the love
Vinay Kumar: