देश के 25 फीसद गरीबों को मिलेगा 72000₹ सालाना – राहुल गांधी

कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र जारी करने की हुई बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के पहले किया बहुत बड़ा एलान कहा की देश के 25 करोड़ गरीबों को देंगे 72000रुपये सालाना।

इस स्कीम के अंतर्गत देश के उन गरीब परिवार को मिलेगा फायदा जिनकी मासिक आय 12000 रुपये से कम है।
साथ ही उन्होंने कहा की 1 परिवार में कम से कम 5 सदस्य होते है जिनकी आमदनी 12000रुपये प्रति माह से कम होती है।

राहुल गाँधी ने कहा की इस स्कीम से देश के सभी जाति, धर्म, समुदाय के लगभग 25 करोड़ लोगो को फायदा होगा।
इस स्कीम का नाम “न्याय” यानी की “न्यूनतम आय योजना”
रखा गया है।

ये भी पढ़े…न्याय योजना लागू करने से महंगाई में हो सकती है 2% की वृद्धि

राहुल गांधी ने यह भी कहा की यह एक आश्चर्यचकित कर देने वाला फैसला है मगर इसको सच करके दिखायेंगे।
इस योजना के तहत 72000 की न्यूनतम सालाना आय गरीब परिवारों के खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाएगी।

योजना को नियमों के अंतर्गत लागू किया जाएगा।
इसका सम्पूर्ण लेखा जोखा पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदरम्बरम जल्द ही साझा करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा की इस योजना से देश पर आर्थिक बोझ का भी आकलन कर लिया गया हैं और वितीय रूप से यह पूरी तरह संभव है । एक आकलन के मुताबिक इस योजना पर 3.6 लाख करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है ।

ये भी जाने….दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा के बारे में

इस योजना के अलावा किसानों की कर्ज़ माफी, स्वास्थ्य की गारंटी,शिक्षा व्यवस्था में बदलाव जैसे और भी वादे किये हैं।

Spread the love
Swatantra:

This website uses cookies.