उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में 60 लाख का घोटाला

उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में 60 लाख का घोटाला

लखनऊ: फरवरी में हुई लखनऊ में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में जंहा कई बड़े उद्योग पतियों ने उत्तर प्रदेश में बड़े इन्वेस्टमेंट की बात कही तो वंही इन्वेस्टर्स समिट की मीटिंग के लिए  की गई सजावट में करीब 60 लाख रुपये का घोटाला सामने आया है। इसकी जांच के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। जाँच कमिटी ने अपनी  रिपोर्ट में कहा गया है कि खरीद में नियमों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन किया गया है। रिपोर्ट में करीब 60 लाख रुपये का महाघोटाला सामने आया है । अब इस घोटाले का परीक्षण शासन स्तर पर कराया जा रहा है। माना जा रहा है कि उद्यान विभाग के कई अफसरों और कर्मचारियों पर इस घोटाले गाज गिर सकती है।

इन्वेस्टर्स समिट में राजधानी लखनऊ और कार्यक्रम स्थल पर फूलों से सजावट की गई थी और गमले भी खरीदे गए थे। इस सजावट के लिए उद्यान विभाग ने कुल 2.58 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया था। वही जाँच में 60 लाख रुपये तक का घोटाले की बात कही गई है।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.