23 मई से 16 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में 60 यादवों की हत्या, लिस्ट हो रही है वायरल

23 मई से 16 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में 60 यादवों की हत्या, लिस्ट हो रही है वायरल

लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से यूपी में कानून व्यवस्था की हालत बत्तर हो चुकी है. रामराज्य की स्थापित करने का वादा करके सत्ता में आई योगी सरकार पूरी तरह से विफल रही है . दिन प्रति दिन हत्या और रेप की धटनाये बढती जा रही है.

हम आप को बता दे की कल फैजाबाद में समाजवादी पार्टी के एक युवा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये पहली बार नहीं हुआ है की समाजवादी पार्टी के एक विषेस जाती के कार्यकर्ता की हत्या हुयी है. हम आप को बता दे की सिर्फ 23 मई से 16 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में 60 यादवों की हत्या हुई है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लौटन राम निषाद ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा की यूपी की जनता इस गंभीर विषय पर एक जुट होकर लड़ना चाहिए.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा की भविष्य में किसी भी वर्ग समुदाय के लोगो को निशाना बनाया जा सकता है. ऐसा कत्लेआम उत्तर प्रदेश की जनता कभी नहीं देखा की सुनियोजित तरीके से एक ही वर्ग के 60 लोगों से अधिक लोगों की हत्या हुई हो ये दर्शाता है की उत्तरप्रदेश की जनता लोकतान्त्रिक ब्यवस्था से दिन प्रतिदिन दूर होती जा रही. इनके निशाने पे कौन कौन है अभी कह पाना संभव नहीं होगा लेकिन हत्या का ये फार्मूला कौन चला रहा है ये भी कह पाना मुश्किल है.

1.23-5 सोनू यादव लखनऊ
2.24-5 विजय यादव ग़ाज़ीपुर
3.24-5 रखी यादव प्रयागराज
4.24-5 रविन्द्र यादव लखनऊ
5.25-5 शोभा यादव बदायूँ
6.25-5 मनोज यादव फर्रुखाबाद
7.26-5 रामखेलावन यादव गोंडा
8.26-5 भरत यादव मथुरा
9.26-5 सोमबीर यादव सम्भल
10.27-5 गुड्डी यादव ललितपुर
11.28-5 प्रियंका यादव देवरिया
12.28-5 आदर्श यादव ग़ाज़ीपुर
13.29-5 दुर्वेश यादव मैनपुरी
14.30-5 कौशलेश यादव इलाहाबाद
15.30-5 रामप्यारे यादव आज़मगढ़
16.30-5 कमलेश यादव शाहजहांपुर
17.31-5 रक्षाराम यादव अम्बेडकर नगर
18.31-5 हरकेश यादव मेरठ
19.1-6 ब्रजेश यादव आगरा
20.2-6 प्रेमपाल यादव फ़िरोज़ाबाद
21.2-6 रमेश यादव मैनपुरी
22.3-6 उमेश यादव प्रयागराज
23.4-6 छोटेलाल यादव वाराणसी
24.5-6 रामप्रवेश यादव देवरिया
25.5-6 विपिन यादव शाहजहांपुर
26.6-6 वेदपाल यादव मुरादाबाद
27.6-6 सन्तोष यादव मिर्जापुर
28.8-6 दीपन यादव मऊ
29.8-6 शिवकुमार यादव लखीमपुर
30.9-6 शम्भू यादव महारजगंज
31.11-6 रविन्द्र यादव सुल्तानपुर
32.11-6 रविन्द्र यादव शाहजहांपुर
33.12-6 दरवेश यादव एड. आगरा
34.13-6 जगलाल यादव अमेठी
35.14-6 रामलाल यादव बस्ती
36.14-6 शुभम यादव वाराणसी
37.14-6 जयकिशन यादव इटावा
38.15-6 सिकन्दर यादव कौशाम्बी
39. 18-6 राजेश यादव फ़िरोज़ाबाद
40.18-6 रामप्रसाद यादव वाराणसी
41.19-6 राम अवध यादव जौनपुर
42.20-6 राधेश्याम यादव भदोही
43.22-6 फूलचंद यादव सिद्धार्थ नगर
44.22-6 इन्द्रवती यादव आज़मगढ़
45.22-6 अमरेन्द्र यादव बलरामपुर
46.23-6 शिवकुमार यादव लखीमपुर
47.24-6 देवसरन यादव फैज़ाबाद
48.24-6 बच्चा यादव प्रयागराज
49.25.6 प्रदीप यादव झाँसी
50.26-6 रामपति यादव रायबरेली
51.27-6 भूरी यादव फ़िरोज़ाबाद
52.28-6 प्रेमा यादव लखनऊ
53.29-6 योगेश यादव प्रयागराज
54.29-6 मैथिलीशरण यादव झाँसी
55.29-6 प्रमोद यादव गोंडा
56.30-6 राजबली यादव फैज़ाबाद
57.2-7 पंचम यादव प्रयागराज
58.5-7 केशव प्रसाद यादव झाँसी
59.6-7 आरती यादव अमेठी
60.16-7 अखिलेश यादव फैज़ाबाद

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.