883 ईवीएम हुए खराब, 881 कंट्रोल यूनिट और 2126 वीवीपैट भी बदले गए

883 ईवीएम हुए खराब, 881 कंट्रोल यूनिट और 2126 वीवीपैट भी बदले गए

मध्यप्रदेश: प्रदेश में आज 230 विधानसभा सीटों पर मतदान आखरी चरण है।जंहा 227 सीटों पर मतदान सुबह आठ से शाम 5 बजे तक होना है तो वंही नक्सल प्रभावित इलाकों की तीन सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कुल 2907 उम्मीदवार मैदान में है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए कुल 1.80 लाख सुरक्षाकर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है।

मतदान शुरु होते ही evm मशीनों में खराबी होने की जानकारी मिलाने लगी कई इलाको में evm मशीने बदली गई तो कई जगंह पर कंट्रोल यूनिट बदले गए तो वंही कई इलाको में वीवीपैट बदले गए। जिसमे 883 ईवीएम, 881 कंट्रोल यूनिट 2126 वीवीपैट में खराबी के वजह से इनको बदल दिया गया बदले गए।

चुनाव आयोग के मुताबिक मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन फीसदी मशीनें बदली गईं है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ओ पी रावत ने कहाकि ” कुछ ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों के खराब होने की कुछ शिकायतें आई हैं, उन्हें बदल दिया गया है। यदि यह पाया गया कि मशीन में आई खराबी के कारण मतदाता वापस लौट गए हैं, तो हम उन विशेष मतदान केंद्र पर फिर से मतदान कराने पर विचार कर सकते हैं।“

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.