शनिवार को कोलकाता में हुए ममता बनर्जी की महारैली ” यूनाइटेड इंडिया रैली ” में शत्रुघ्न सिन्हा पूरे जोश-खरोश से शामिल हुए थे, लेकिन आज बीजेपी से उनकी विदाई का पैगाम आ गया। सूत्रों के हवाले से आये खबर के अनुसार हम आप को बता दे कि भाजपा से बिहारी बाबू के रिश्ते पर परदा गिरना तय है। ममता बनर्जी की महारैली में शामिल होकर शत्रुघ्न ने अनुशासन की लक्षमण रेखा को जैसे पार किया कि अब बीजेपी में उनके दिन गिनती के रह गए है। सूत्रों के मुताबिक- भारतीय जनता पार्टी ने शत्रुघ्न सिन्हा को बाहर निकालने की तैयारी कर ली है। बिहारी बाबू को एक-दो दिन में कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा। जवाब आते ही शत्रुघ्न सिन्हा पर निर्णायक कार्रवाई कर दी जाएगी। वैसे खुद शत्रुघ्न सिन्हा भी जानते हैं कि विपक्ष के मंच से मोदी सरकार पर गरजने-बरसने का क्या अंजाम हो सकता है। वो जानते हैं कि इस बार उन्होंने सीधे-सीधे बीजेपी को चुनौती दी है।
हम आप को बता दे की शनिवार को हुए महारैली में शत्रुघ्न सिन्हा ये बात स्वं कही थी की ” यसवंत सिन्हा जी कह रहे थे की इसके बात तुमको पार्टी से जरुर निकल दिया जायेगा । मैंने कहा की कोई बात नहीं क्यों की मेरा मानना है , और मई इस बात को बखूबी जनता हु, की मैं भारतीय जनता पार्टी में अगर हूँ भी तो उससे पहले भारत की जनता का हूँ। ”