प्रधान से विवाद के बाद युवक को गोलियों से भूना-आज़मगढ़

प्रधान से विवाद के बाद युवक को गोलियों से भूना -आज़मगढ़प्रधान से विवाद के बाद युवक को गोलियों से भूना -आज़मगढ़

प्रधान से विवाद के बाद युवक को गोलियों से भूना -आज़मगढ़

आजमगढ़: जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के गांव चक भाई खां में रविवार रात साढ़े नौ बजे एक समारोह के दौरान प्रधान और समर्थकों के साथ हुए विवाद में युवक को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले आया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। तो वंही घटना के पीछे चुनावी रंजिश सामने आ रही है।

सूचना के बाद पुलिस के साथ ही सीओ सिटी अजय यादव पहुंचे। धनपाल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीओ सिटी ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सिधारी थाना क्षेत्र के गांव चक भाई खां में रविवार रात साढ़े नौ बजे धनपाल यादव एक समारोह में भाग लेने गया था। वहां प्रधान और उसके समर्थक भी मौजूद थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि प्रधान और समर्थकों ने धनपाल यादव पर फायरिंग कर दी। चार गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Spread the love
FacebookFacebookTwitterTwitterLinkedinLinkedinPinterestPinterestMixMixWhatsappWhatsappInstagramInstagramEmailEmail
Vinay Kumar: