यूपी में गठबंधन से नर्वस मोदी, कुम्भ स्नान के बाद सफाई कर्मियों के धोये पैर, यूपी में दिखावे की राजनीती का किया शिला विन्यास

यूपी में गठबंधन से नर्वस मोदी, कुम्भ स्नान के बाद सफाई कर्मियों के धोये पैर

आज 24 फरवरी 2019 दिन रविवार को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रयागराज में  आयोजित कुम्भ में स्नान किया और स्नान के बाद कुम्भ के सफाई कर्मियों में से पाँच कर्मियों के पैर भी धोये।  हम आप को बता दे की येसा अभी तक किसी ने भी नहीं किया था। पूरी मिडिया में आज शिर्फ़ मोदी ही मोदी दिख रहे है।  येसा करके मोदी ने राजनीति को एक नया दिशा दिखाया है।  लेकिन विपक्ष इसे दिखावा मान रहा है  और बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप भी लगा रहा है । कुछ जानकार इसे यूपी में सपा और बसपा के गठबंधन का असर मान रहे है।

अगर इसे दिखावे की राजनीति माने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज कुम्भ में इसका शिलाविन्यास कर दिया है और यूपी में राजनीति को नयी हवा दे दी है। अगर हम जानकारों की माने तो ये समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का जो गठबंधन हुआ है उसका असर पूरी तरह से देखने को मिल रहा है। क्यों की जो अब तक नहीं हुआ वो सब होने लगा है।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.