रेलवे में फिर आई नौकरियां दसवीं पास इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

रेलवे-में-फिर-आई-नौकरियों-दसवीं-पास-इस-डेट-तक-कर-सकते-हैं-अप्लाई

भारतीय रेलवे:रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत अप्रेंटिस ट्रेनिंग पोस्ट के भर्तियो लिए आवेदन कर सकते  हैं । भारतीय रेलवे के झांसी डिविजन में 446 सीटों पर होनी हैं। 446 पदों में से 223 पद जनरल कैंडिडेट्स के लिए, 120 पद ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए, 69 पद एससी कैंडिडेट्स के लिए और 34 पद एसटी कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित है। इस अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम दसवीं या इसके समकक्ष 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है। इसके साथ उनके पास ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

पदों का विवरण: 

  • फिटर- 220 पद
  • वेल्डर(गैस और इलेक्ट)- 11 पद
  • मैकेनिक(डीएसएल)- 72 पद
  • मैकेनिस्ट- 11
  • पदपेंटर- 11 पद
  • कारपेंटर-11 पद
  • इलेक्ट्रीशियन- 99 पद
  • ब्लैकस्मिथ- 11 पद

योग्यता:
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम दसवीं या इसके समकक्ष 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है। इसके साथ उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

आयु सीमा:

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए।

Spread the love