25 मई से शुरू हो रही है प्रयागराज से दिल्ली के लिए हवाई सेवा

देश की राजधानी दिल्ली जाने वाले लोगों को राह और आसान होने वाली है । दिल्ली के लिए प्रयागराज से जल्द नई फ्लाइट शुरू होने वाली है ।

इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू करेगा । नईं फ्लाइट 25 मई से प्रतिदिन बमरौली एयरपोर्ट से मिलेगी । कुंभ मेला के बाद शहर से दूसरी हवाई सेवा शुरू हो रही है।

और भी पढ़े….. देश के गरीबों को मिलेगा 72000 रुपये सालाना

इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2037 दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 9 बजकर55 मिनट पर चलेगी, जो दिन में 11 :20 बजे प्रयागराज के झलवा स्थित एयरपोर्ट पहुंचेगी । यहां से वापसी में फ्लाइट संख्या 6E2038 11बजकर 55 मिनट पर उडान भरकर दोपहर 1बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी ।

ये भी जाने …..कैसा है विश्व का सबसे छोटा कंप्यूटर

इसका प्रयागराज से न्यूनतम किराया 3812 रुपये है, जबकि दिल्ली रपे प्रयागराज आने का किराया 3841 रुपये निर्धारित है । टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है ।

एयरपोर्ट के निदेशक सुनील यादव के मुताबिक दिल्ली के लिए प्रयागराज से यह दूसरी फ्लाइट होगी । मौजूदा समय में एयर इंडिया की फ्लाइट शाम 5 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली जाती है । कुंभ मेला बीतने के बाद दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की स्पेशल और स्पाइस जेट की फ्लाइट बंद हो गई थी ।

और भी जाने…..10 नवम्बर को होने वाली कुछ महत्वपूर्ण घटनाये

Spread the love
Swatantra:

This website uses cookies.