अजीत सिंह की पार्टी RLD ने राजस्थान की भरतपुर सीट जीता

अजीत सिंह की पार्टी RLD ने राजस्थान की भरतपुर सीट जीता

राजस्थान: राजस्थान विधानसभा चुनावों में अजीत सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का भी खाता खुल गया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव में RLD कुल दो सीटों पर चुनाव लड़ी थी। जिसमें से भरतपुर सीट पर पार्टी ने जीत दर्ज की है।

भरतपुर से आरएलडी से डॉ. सुभाष गर्ग चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘राजस्थान के जनादेश का सम्मान करने के लिए पार्टी के विधायक को कांग्रेस सहयोग देने का निर्देश दिया गया है। यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं था। चुनाव में भारतीय संविधान और उसका उदारवादी और पंथ निरपेक्ष स्वरूप दांव पर था। राजस्थान की जनता ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर इसे बचाने में योगदान दिया है। इन चुनावों का संदेश पूरे देश में जाएगा और बीजेपी की किसान विरोधी नीतियों और समाज को बांटने की मंशा पर रोक लगेगी’।

आपको बता दें कि आरएलडी का राजस्थान में पहले से ही कांग्रेस के साथ गठबंधन है।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.