अखिलेश यादव ने कहा ‘मायावती जी का अपमान मतबल मेरा अपमान’

अखिलेश यादव ने कहा 'मायावती जी का अपमान मतबल मेरा अपमान'

शनिवार को समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी एवं बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु॰ मायावती जी ने संयुक्त प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि मायावती जी पर बीजेपी नेताओं ने अशोभनीय टिप्पणियां की। इन नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि उन्हें मत्रालय देकर उनका सम्मान की। मैं बता देना चाहता हूं कि मायावतीजी का सम्मान मेरा सम्मान है और उनका अपमान मेरा अपमान है।

पत्रकारों से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा की  ” भाजपा के अहंकार का विनाश करने के लिए सपा-बसपा का मिलना जरूरी था। मैनें कहा था कि इस गठबंधन के लिए अगर दो कदम पीछे भी हटना पड़ा तो हम करेंगे। आज से सपा का कार्यकर्ता यह गांठ बांध ले कि मायावती जी का अपमान मेरा अपमान होगा। हम समाजवादी हैं औऱ समाजवादियों की विशेषता होती है कि हम दुख और सुख के साथ होते हैं। बीजेपी हमारे बीच गलतफैमी पैदा कर सकती है। बीजेपी दंगा-फसाद भी कराया जा सकता है लेकिन हमें संयम और धैर्य से काम लेना है। मैं मायावती जी के इस निर्णय का स्वागत करता हूं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि अब बीजेपी का अन्त निश्चिचत है। ”

 

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.