अखिलेश यादव की साइकिल MP में चली,बिजावर से जीते राजेश शुक्ला

अखिलेश यादव की साइकिल MP में चली बिजावर से जीते राजेश शुक्ला

मध्यप्रदेश: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पांच विधानसभाओं के चुनाव परिणामों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि “जब एक और एक मिलकर ग्यारह बनते हैं। तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह।”

मध्यप्रदेश के बिजावर विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्यासी राजेश सुक्ला ने जीत हासिल की है। इस जीत से समाजवादी पार्टी का MP में खता कुल गया है। यह जीत समाजवादी पार्टी के लिए बहोत बड़ी जीत है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस जीत की बधाई बिजावर की जनता को दिया है।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.