अखिलेश यादव ने की समाजवादी छात्रसभा के विजयी पदाधिकारियों से भेंट

अखिलेश यादव ने की समाजवादी छात्रसभा के विजयी पदाधिकारियों से भेंट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज विभिन्न कालेजों के छात्रसंघो में समाजवादी छात्रसभा के विजयी पदाधिकारियों ने भेंट की। विजयी छात्र नेताओं ने संकल्प लिया कि वे  अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रति निष्ठा रखेंगे और चुनाव में पार्टी की जीत के लिए एकजुटता से प्रयास करेंगे।
अखिलेश यादव ने विजयी छात्र नेताओं को शुभकामना देते हुए कहा कि बड़ी तादाद में छात्रसंघ पदाधिकारियों की उपस्थिति जता रही है कि वे पार्टी के सिद्धांत, नीति, कार्यक्रम जनता के बीच ले जाएंगे। नई पीढ़ी की नई फौज समाजवादी पार्टी में तैयार होती जा रही है। कहा जाता है कि समाजवादी पार्टी नेता बनाने का कारखाना है तो यह परम्परा आगे बढ़ रही है। नया भारत बनाने का काम नौजवान ही करेंगे जो सपने देख सकते हैं और संघर्ष कर सकते है। समाजवादी पार्टी के पास ही शानदार युवा संगठन है। उन्होने सबको शुभकामनाएं भी दी।
नए छात्र संघ पदाधिकारियों का परिचय समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष  दिग्विजय सिंह ‘देव‘ ने दिया। छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल सिंह ने भी पदाधिकारियों को बधाई दी।
नव निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों में लालगंज पी.जी. कालेज आजमगढ़ के छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष कुमार गौतम, उपाध्यक्ष  गौरव कुमार, महामंत्री  आशीष यादव, संयुक्त मंत्री  शुभम,  गांधी जी पी.जी. कालेज आजमगढ़ के छात्रसंघ महामंत्री  विपुल कुमार यादव, जमनिया हिन्दू पी.जी. कालेज गाजीपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष  राहुल यादव, पुस्तकालय मंत्री  अनिल यादव, पी.जी. कालेज गाजीपुर के छात्रसंघ महामंत्री  शिवम् सिंह, टी.डी. कालेज बलिया के छात्रसंघ अध्यक्ष सुधीर मौर्या, उपाध्यक्ष  अंकित मिश्रा, दुर्गा जी पी.जी. कालेज, चन्द्रेश्वर आजमगढ़ छात्रसंघ अध्यक्ष  अभय यादव, उपाध्यक्ष  विशाल यादव,  गीता पी.जी. कालेज बरहद आजमगढ़ के छात्रसंघ अध्यक्ष  रवीन्द्र यादव, संयुक्त मंत्री  राहुल सागर, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय मुगलसराय चंदौली के छात्रसंघ अध्यक्ष  शशांक यादव, जी.डी. बिन्नानी पी.जी. कालेज मिर्जापुर के छात्रसंघ अध्यक्ष  शिवपाल यादव, कन्हैया लाल बसंतलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय मिर्जापुर के छात्रसंघ अध्यक्ष  रवि यादव, सुदिष्टीपुरी डिग्री कालेज बैरिया बलिया के छात्रसंघ अध्यक्ष  पिन्टू मौर्या और लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय मुगलसरायं चंदौली के छात्रसंघ अध्यक्ष  मुरली मनोहर यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.