लोकसभा चुनाव आते ही अमर सिंह भी बने चौकीदार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के आगे ‘चौकीदार’ लिखने के साथ ही लगभग सभी केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेताओं ने अपने ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया है. इस कड़ी में अब राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता अमर सिंह का नाम जुड़ गया है. उन्होंने भी ट्विटर पर अपना नाम ‘चौकीदार अमर सिंह’ कर लिया है.

हम आप को बता दे की चौकीदारों से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं अपने जीवन में गाली को गहना बना देता हूं. कोई कितना भी हमें चोर कहकर चिल्लाए हम गाली को गहना बना देंगे.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘होली का त्यौहार अनेका रंग लेकर आता है. इस रंग को और खूबसूरत बनाने में बड़ी भूमिका मेरे चौकीदार साथियों की भी होती है. आपकी मुस्तैदी से ही पूरा देश सुरक्षित रूप से खुशियां मना पाता है. उन्होंने कहा कि आज चौकीदार देशभक्ति का पर्याय बन गया है. नामदारों की आदत होती है कामदारों के खिलाफ नफरत फैलाना.

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.