बीजेपी कमाई में सबसे आगे, जाने 2019 में किस पार्टी की कितनी कमाई की

beejepee kamaee mein sabase aage, jaane 2019 mein kis paartee kee kitanee kamaee kee

चुनावों में खर्च, उम्मीदवारों की कमाई और राजनीतिक दलों के कमाई को लेकर आंकड़े जारी करने वाली निजी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने देश के राष्ट्रिय दलों की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं

हम आप को बता दे 6 राजनीतिक दलों की कुल कमाई में 2410 करोड़ रुपये अकेले बीजेपी का है, जो सभी दलों की कुल कमाई का 65.16 फीसदी है।  एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल के दौरान 6 राजनीतिक दलों (बीजेपी, कांग्रेस, सीपीएम, बीएसपी, तृणमूल कांग्रेस और सीपीआई) की कमाई में 2308.92 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।  इसमें से 52 फीसदी यानी 1931.43 करोड़ रुपये इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए आए हैं।

2014 से केंद्र में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी ने 2018-19 वित्तीय वर्ष के दौरान अपनी कुल आय 2410.08 करोड़ रुपये घोषित की है. इस रकम में से पार्टी ने 41.71 फीसदी यानी 1005.33 करोड़ रुपया खर्च किया है. बता दें कि यह चुनावी साल रहा है.

कांग्रेस को इस एक साल के दौरान 918.03 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जिसमें से पार्टी ने 51.19 फीसदी यानी 469.92 करोड़ रुपया खर्च किया है। वही ममता बनर्जी की ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की बात की जाए तो उसे एक साल में 192.65 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जिसमें से पार्टी ने 11.50 करोड़ खर्च किया है, जो कमाई का 5.97 फीसदी है। इतना ही नहीं सीपीएम ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान अपनी आय 100.96 करोड़ रुपये घोषित की है और उसने इसका 75 फीसदी से ज्यादा खर्च किया है, जो कि 76.15 करोड़ रुपये है। एक साल में इस हिसाब से बढ़ी दलों की आय।

बीजेपी- एक साल में 134% वृद्धि (1382.74 करोड़)

2017-18 (1027.34 करोड़)
2018-19 (2410.08 करोड़)

कांग्रेस- एक साल में 360% वृद्धि (718.88 करोड़)

2017-18 (199.15 करोड़)
2018-19 (918.03 करोड़)

तृणमूल कांग्रेस- एक साल में 3628% वृद्धि (187.48 करोड़)

2017-18 (5.167 करोड़)
2018-19 (192.65 करोड़)

Spread the love
Vinay Kumar: