मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि राम मंदिर को लेकर केंद्र सरकार और असदुद्दीन ओवैसी के बीच सांठगांठ है। ओवैसी और भाजपा मिलकर राम मंदिर के मुद्दे पर देश में दंगा कराना चाहते है।
मुंबई में आयोजित पार्टी कार्यक्रम में राज ठाकरे ने कहा कि उन्हें दिल्ली से पता चला है कि ओवैसी और भाजपा के बीच दंगा भड़काने का सौदा हुआ है। केंद्र सरकार के पास अपना काम दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दंगे का सहारा ले सकती है।
ठाकरे ने कहा ओवैसी और भाजपा के पक्ष से आ रहे बयानों पर गौर किया जाए तो साफ संकेत मिलते हैं कि देश में दंगा भड़काने की तैयारी है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या के विवादित स्थल पर सुनवाई टालने के बाद से ही राम मंदिर का मुद्दा गर्माया हुआ है। शिवसेना, विश्व हिंदू परिषद और साधू-संत लगातार राम मंदिर को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं।