बीजेपी के बड़े नेताओं पर आरोप, भाजपा विधायक ने थामा शिवपाल का हाथ

बीजेपी के बड़े नेताओं आरोप, भाजपा विधायक ने थामा शिवपाल का हाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में दो बार हड़हा विधानसभा से भाजपा विधायक रहे सुंदरलाल लोधी शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। शिवपाल का हाथ थामते ही सुंदरलाल लोधी ने बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उनके निशाने पर बीजेपी के बड़े नेता रहे। इतना ही नहीं पूर्व विधायक ने बीजेपी को पूंजीपतियों की पार्टी करार दिया है।

सुंदरलाल लोधी ने अपना राजनीतिक सफर भाजपा से शुरू किया था। 1991 में भाजपा के टिकट पर पहली बार हड़हा विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 1993 में दोबारा इसी सीट से चुनाव लड़े और सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी रामेश्वर यादव को 22 हजार वोटों से मात दी थी।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.