BJP सांसद रमा देवी आजम खान की अभद्र टिप्पणी पर बोलीं, अब माफी से बात नहीं बनेगी

BJP सांसद रमा देवी आजम खान की टिप्पणी पर बोलीं, अब माफी से बात नहीं बनेगी

बीजेपी सांसद रमा देवी ने आजम खा़न की अभद्र टिप्पणी पर टीवी चेनेल से बातचीत में कहा कि ‘जब उन्होंने (आजम खान) ने वह बयान दिया, तब मैं आसन पर बैठी थी. वह ऐसी जगह हैं, जहां सबको बराबर और समभाव से देखा जाता है. मैंने उस आसन का सम्मान किया. आजम खान दूसरी तरफ देखकर बोल रहे थे, मैंने उन्हें आसन की तरफ मुखातिब होकर अपनी बात रखने को कहा, लेकिन इसके बाद उन्होंने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया उसको मैं दोहराना नहीं चाहती हूं.’ रमा देवी ने कहा कि, ‘आजम खान ने जिस तरह की टिप्पणी की है उससे पूरे महिला समाज को धक्का लगा है और उनका अपमान हुआ है. मैं चाहती हूं कि आजम खान को कड़ी से कड़ी सजा मिले. हर पुरुष की एक मां, बहन, बेटी और पत्नी होती है. आजम खान की टिप्पणी न सिर्फ महिलाओं के लिए बल्कि पुरुषों की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने वाला है.’

रमा देवी ने कहा कि आजम खान जैसे व्यक्ति का लोकसभा में बैठना शर्म की बात है. उन्हें यहां भेजने वाले भी शर्मसार हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर आजम खान ने अपने अभद्र बयान के लिए उसी दिन माफी मांग ली होती तो मैं माफ कर देती, लेकिन अब उन्हें सदन में देखना नहीं चाहती हूं. मैं अध्यक्ष से कहूंगी कि आजम खान ने सिर्फ रमा देवी को ही शर्मसार नहीं किया है, बल्कि देशभर की महिलाओं का सिर झुक गया है. मैं चाहती हूं कि आजम खान को ऐसी कड़ी से कड़ी सजा मिले जो हमेशा उन्हें याद रहे और आने वाली पीढ़ियां भी इसको याद रखें. माफी से बात नहीं बनेगी.’ उन्होंने कहा, मैं जिस संघर्ष से यहां तक पहुंची हूं, वह आजम खान और अखिलेश यादव जैसे लोगों को समझ में नहीं आएगा. अखिलेश ने शह दी और उन्होंने खुद सांसदों के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया.

क्या है पूरा मामला :
लोकसभा में तीन तलाक पर रोक लगाने के प्रावधान वाले विधेयक पर चर्चा के दौरान बृहस्पतिवार को उस समय विवाद की स्थिति बन गयी जब पीठासीन सभापति रमा देवी को लेकर समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की एक टिप्पणी पर भाजपा सदस्यों ने जोरदार विरोध जताया और उनसे माफी की मांग की थी. आजम खान जब ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2019′ पर सदन में हो रही चर्चा में भाग ले रहे थे तो पीठासीन सभापति रमा देवी ने उनसे आसन की ओर देखकर बोलने को कहा. इस पर खान ने कुछ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की जिस पर बीजेपी के सदस्यों ने जोरदार विरोध किया.

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.