डॉ नरोत्तम मिश्रा को बीजेपी आलाकमान ने 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी बीजेपी का प्रभारी बनाया

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्षअमितशाह ने 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी समेत 18  राज्यों में प्रभारी/ सहप्रभारी निुक्त कर दिए हैं।

डॉ नरोत्तम मिश्रा को बीजेपी आलाकमान ने 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी बीजेपी का प्रभारी बनाया है।

मौजूदा समय में नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और दतिया से विधायक हैं। दतिया जिले में विकास के मसीहा के रूप में उन्हें जाना जाता है।

मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के संकटमोचक के नाम से जाना जाता है।मध्य प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने में उनका खासा योगदान रहा है।

मौजूदा विधायक नरोत्तम मिश्रा के साथ ही यूपी के दो अन्य प्रभारी बनाए गए हैं। इनमें गुजरात के पूर्व गृह मंत्री गोवर्धन झडपिया व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम शामिल हैं।

उन्होंने अपने कार्यकाल में दतिया जिले को मध्य प्रदेश का नोएडा बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। वे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सबसे निकट मंत्रियों में से एक थे।

लगभग 29 सालों से वे विधानसभा के सदस्य हैं। उन्हें एक अच्छा प्लानर माना जाता है। वह युवा वर्ग में अच्छी पैठ रखते हैं।

वह शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में जनसंपर्क, संसदीय कार्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आवास एवं विधि विधाई की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।

Spread the love
FacebookFacebookTwitterTwitterLinkedinLinkedinPinterestPinterestMixMixWhatsappWhatsappInstagramInstagramEmailEmail
Swatantra: