मंदिर नहीं बना तो भाजपा विश्वास खो देगी -बाबा रामदेव

मंदिर नहीं बना तो भाजपा विश्वास खो देगी -बाबा रामदेव

अहमदाबाद: अगर अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना तो भाजपा लोगों का विश्वास खो देगी। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार से अध्यादेश लाने को कहा। यह बात योगगुरु बाबा रामदेव ने अहमदाबाद में कही। रामदेव का बयान ऐसे समय आया जब मंदिर  निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के कुछ नेता मामले को गरमा रहे हैं।

अहमदाबाद आए बाबा रामदेव ने कहा, ‘लोकतंत्र में संसद न्याय का सबसे बड़ा मंदिर होता है। ऐसी स्थिति में नरेंद्र मोदी सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक राम मंदिर अगर नहीं बना तो भाजपा उनका विश्वास खो देगी। यह पार्टी के लिए भी अच्छा नहीं होगा।’

‘भगवान राम राजनीति का विषय नहीं हैं। राम हमारे पूर्वज हैं, हमारी संस्कृति हैं और हमारी आत्मा हैं। उनको राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए।’

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.