भाजपा के अहंकार और आधी-अधूरी जानकारी का धीरे-धीरे चलता है पता

भाजपा के अहंकार और आधी-अधूरी जानकारी का धीरे-धीरे चलता है पता

नई दिल्ली: कांग्रेस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जाति और धर्म को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का अहंकार और आधी-अधूरी जानकारी के बारे में धीरे-धीरे पता चलने लगा है।

सुषमा स्वराज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की जाति और धर्म को लेकर भ्रमित हैं।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘सुषमा स्वराज विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं। हम व्यक्तिगत तौर पर उनका सम्मान करते हैं। मुझे याद है कि यह वहीं सुषमा स्वराज हैं जिन्होंने 14 साल पहले कहा था कि अपना सिर मुड़वा लेगी।’ “भाजपा में भरा अहंकार और आधी-अधूरी जानकारी धीरे-धीरे बाहर आ जाती है।”

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.