दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ सीबीआई का एक्शन

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ सीबीआई का एक्शन

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय द्वारा सीबीआई को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ पंजीकृत मामले में मुकदमा चलाए जाने के लिए मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को दिल्ली के पटियाला हाऊस कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने 24 अगस्त, 2017 को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ असंगत स्रोतों से संपत्ति अर्जित करने के मामले में शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद मुकदमा चलाए जाने के लिए सीबीआई को गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलना जरूरी था।

29 नवंबर को इस मामले में मुकदमा चलाए जाने को लेकर अभियोजन पक्ष को गृह मंत्रालय की हरी झंडी मिली। जिसके बाद सीबीआई ने यह चार्जशीट फाइल की है।

इस मामले में सीबीआई ने सत्येन्द्र जैन की पत्नी पूनम, उनके बिजनेस सहयोगी अजीत प्रसाद जैन, वैभव जैन, सुनील जैन और आयुष जैन का नाम दर्ज किया है।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.