यूपी में गठबंधन की तस्वीरें साफ होती आ रही हैं नज़र

गठबधंन की तस्वीर साफ होगी

लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन के लिए शुरू हुई कोशिश में उत्तर प्रदेश में केवल सपा और बसपा ही एक साथ आते हुए दिखाई दे रही हैं, लेकिन कांग्रेस भी साथ होगी यह स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है।

इससे भविष्य में होने वाले गठबंधन की तस्वीर काफी हद तक साफ होती दिखाई देने लगी है।

15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो का है जन्मदिवस

बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर 15 जनवरी को विपक्षी दलों का बड़ा जमावड़ा लखनऊ में हो सकता है। इसके लिए अंदर ही अंदर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं,और यह भी हो सकता है की इस समारोह में कई पार्टी के नेताओं को भी बुलाया जा सकता है।

कहा तो यह भी जा रहा है कि मायावती इसी दिन लोकसभा के लिए चुनावी अभियान के शुभारंभ की घोषणा भी कर सकती हैं।

मायावती काफी समय बाद लखनऊ लौट रही हैं

मायावती लखनऊ आने के बाद संगठन विस्तार की समीक्षा करेंगी और इस दौरान पश्चिमी यूपी में भीम आर्मी की गतिविधियों के बारे में भी पदाधिकारियों से रिपोर्ट लेंगी।

सूत्रों का कहना है कि इसके आधार पर पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयारियां करने का निर्देश दे दिया गया है।

मायावती काफी समय बाद लखनऊ लौट रही हैं। उनके जनवरी के पहले हफ्ते आने की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावी परिणामों के बाद मायावती का कद बढ़ा है। इसीलिए भाजपा के खिलाफ होने वाले गठबंधन में मायावती की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है।

Spread the love
Swatantra:

This website uses cookies.