Mehnajpur Lalganj Azamgarh Coronavirus News : 14 मई आजमगढ़ में अब दो केस सामने आने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। नए संक्रमितों में एक लालगंज के बरवा गांव और दूसरा निजामाबाद का जमालपुर बेल्थरा गांव का निवासी है। दोनों को शेल्टर होम से मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में आइसोलेट किया किया गया। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्हाेंने बताया कि जिले में अभी तक कुल 15 नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि छह एक्टिव केस हैं। आठ संक्रमित पूरी तरह से ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं।
ये भी पढ़े : आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के जियापुर में मिला कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज
पॉजिटिव मिला मरीज 14 मई को ट्रक से चंदवक पहुंचा था। उसके साथ उसके दो दोस्त भी मुम्बई से आए थे। एक दोस्त मेंहनगर के गौरा गांव का तो दूसरा लालगंज के दिलौरी गांव का निवासी है। ट्रक से उतरने के बाद पॉजिटिव युवक अपने गांव निजामाबाद के जमालपुर बेल्थरा गांव तो उसके दोस्त अपने-अपने घर चले गए। जमालपुर बेल्थरा गांव में जब युवक के मुम्बई से वापस लौटने की जानकारी ग्राम निगरानी समिति को हुई तो सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी जांच की तो वह संदिग्ध मिला, जिस पर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया। सोमवार को आयी रिपोर्ट में उक्त युवक पॉजिटिव निकला। इसके बाद तो गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रशासनिक अमला गांव में सक्रिय हो गया और पॉजिटिव युवक के परिजनों को क्वारंटीन कर दिया गया। इसके साथ ही पॉजिटिव के साथ आए उसके दोनों दोस्तों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। एक दोस्त मेंहनगर के गौरा गांव तो दूसरा लालगंज के दिलौरी गांव में अपने-अपने घरों पर थे।