Corona virus Symptoms, Causes, Treatments in Hindi

koron-virus

जाने कोरोना वायरस क्या है, कोरोना लक्षण, कैसे फैलता है कोरोना वायरस रोग

Corona Virus: कोरोना वायरस चीन में एक गंभीर समस्या बना हुआ है इस समय चीन में और जो दूसरे देश उससे जुड़े है, जिनका आना जाता चीन लगा रहता है|

ये भी पढ़े : WHO के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण एवं बचाव के उपाय

कोरोना वायरस से 25 लोगों की मौत और ये आकड़ा और भी बढ़ सकता है क्यों की बहुत से लोग इससे ग्रषित है जिनका इलाज चल रहा है| अपने देश भारत ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए तैयारी जोरो पर है| चीन से आने वाले भारतीय यात्रियों की विशेष स्वास्थ्य जांच शुरू कर दी है।

कोरोना वायरस से जुड़ा आप के मान में कोई सवाल है तो आप पूछ सकते है

    कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

    कोरोना वायरस स्तनधारियों और पक्षियों से जुड़ी श्वसन रोग है जो की गायों, सूअरों और मुर्गियों से फैलता है| चीन के वुहान नाम के शहर से शुरू हुआ अब देश के दूसरे हिस्सों में संक्रमण के रूप में फ़ैल रहा है|
    कोरोना वायरस क्या है?

     

    Family:Coronaviridae
    Genus:Alphacoronavirus; Betacoronavirus; Deltacoronavirus; Gammacoronavirus
    Group:Group IV ((+)ssRNA)
    Order:Nidovirales
    Subfamily:Coronavirinae
    Representative species:Middle East respiratory syndrome-related coronavirus

    क्या है कोरोना वायरस लक्षण?

    • सिरदर्द होना
    • नाक बहना
    • खांसी, छींक आना
    • गले में ख़राश
    • बुखार
    • थकान एवं कमजोरी महसूस करना
    • निमोनिया, फेफड़ों में सूजन

    कोरोना वायरस कैसे फैलता है?

    कोरोना वायरस संक्रमण रोग है जो की पशु पक्षियों जैसे की गाय, सुवर, मुर्गी आदि से निकला है और इंसानो को चपेट में लिया है|

    कोरोना वायरस कहा से आया है?

    कोरोना वायरस चीन के बुहान सहर से आया है|

    कोरोना वायरस से कैसे बचे?

    लक्षणा के हिसाब से जैसे की सिरदर्द, सर्दी, खांसी, छींक जुकाम एवं ख़राश को हल्के में ना ले डॉक्टरी सलाह ज़रूर ले| भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूर रहे है, साथ ही विदेश से आने वाले खास कर के चीन से आने वाले लोगो से उनकी एयर पोर्ट पर उपलब्ध चिकित्सा प्रक्रिया होने के बाद मिले|

    कोरोना वायरस से ग्रषित होने पर क्या करे?

    घबराये नहीं और चिकित्सा प्रक्रिया को फॉलो करे

    Spread the love