भ्रष्टाचार व घूस का पैसा राहुल गांधी के अकाउंट में-संबित पात्रा

भ्रष्टाचार व घूस का पैसा राहुल गांधी के अकाउंट में-संबित पात्रा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधाते हुए कहा कि राहुल गांधी गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पात्रा ने कहा, ‘आज सुबह जब हम सबने अखबार खोला तो एक अंग्रेजी अखबार में जिस तरह से गांधी परिवार का कच्चा चिट्ठा खोला है, वह पूरे देश ने देखा है।’

राहुल गांधी स्वयं, व्यक्तिगत रूप से गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। राहुल गांधी के जिस तरह के कारनामे हैं। उनके अकाउंट में घूस का पैसा जा रहा है। उन्हें अली बाबा कहा जाना चाहिए। ये वो अली बाबा है। जिनके आसपास इनके 40 चोर यूपीए काल में देश को गर्त में लेकर गए थे।’

पात्रा ने कहा, ‘अखबार की रिपोर्ट से पता चला है कि राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के नाम पर दिल्ली के महरौली में एक बड़ा सा आलीशान फार्म हाउस है। यह लगभग 6 एकड़ जमीन पर बना हुआ है। इसकी कीमत अरबों-खरबों रुपए है। इसमें पता लगता है कि राहुल गांधी ने इस जमीन को एक घोटालेबाज को किराए पर दिया था। जब उसके खिलाफ घोटाले का खुलासा हुआ था। यह 5 हजार 600 करोड़ रुपए का एनएसईएल पैमेंट घोटाला था। इस घोटाले के जनक जिग्नेश शाह थे।’

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.