तारीख पर तारीख मिल रहा है जज साहेब, अयोध्या मामले पर निर्णय नहीं मिल रहा माय लोड़

तारीख पर तारीख मिल रहा है जज साहेब, अयोध्या मामले पर निर्णय नहीं मिल रहा माय लोड़

गुरुवार को होने वाली अयोध्या मामले की सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर टल गई है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 3 जनवरी को होने वाली सुनवाई को 10 जनवरी कर दिया था। जस्टिस यूयू ललित के बेंच से अलग हो जाने के बाद केस की सुनवाई को 29 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है।

जिस प्रकार तारीख पर तारीख मिल रही है जिसे देखकर संत समाज काफी नाराज है। संतो का सब्र जैसे टूटेगा वो भी हमारे सिनेमा जगत के सुपर स्टार सनी देवोल की तरह अपना आपा खो बैठेंगे। इस मौके पर हमें सनी देवोल की फिल्म दामिनी का वो डायलॉग याद आ रहा है जिसे वो कहते है ” तारीख पर तारीख , तारीख पर तारीख ,तारीख पर तारीख ,तारीख पर तारीख मिलती रही है.. लेकिन इंसाफ नहीं मिला माय लोड़….. इंसाफ नहीं मिला …. मिला है तो सिर्फ तारीख ”

इस पर अयोध्या के संत समाज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राम मंदिर न्यास के संत राम विलास वेदांती ने कहा कि वह इस मामले में जल्द से जल्द फैसला चाहते हैं। वहीं, बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा कि वह केस का जल्द फैसला चाहते हैं लेकिन कोर्ट की प्रक्रिया में दखलंदाजी नहीं करना चाहते।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.