महाराष्ट्र में 50-50 फ़ॉर्मूले को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच तक़रार कम होने का नाम नहीं ले रही है। हम आप को बता दे की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज बीजेपी के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दी है। शिव सेना प्रवक्ता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री जब ये कह रहे हैं कि 50-50 के फ़ॉर्मूले पर बात ही नहीं हुई तो बात किस पर होगी। इधर आज बीजेपी के विधायकों की भी बैठक होगी जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। शिवसेना नेता भी आज मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए मिलेंगे। इसके अलावा NCP के नेताओं की भी आज बैठक होने वाली है।
ये भी पढ़े : आखिर क्यों अभी तक बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार गठन नहीं कर पा रही है ? जाने क्या है कारण
हम आप को बता दे की महाराष्ट्र में सवाल उलझ गया है कि कौन होगा मुख्यमंत्री और कितने दिन के लिए होगा? देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि उनके सामने 50-50 की कोई बात नहीं हुई, जबकि शिवसेना कल से बोल रही है कि बीजेपी झूठ बोल रही है – सबके सामने बात हुई। मंगलवार के दिन मुख्यमंत्री ने जहाँ दिवाली भेट के दौरान एक बार फिर से यह बात दोहराई की अगले 5 सालों तक वही मुख्यमंत्री होंगे तो वहीं शिवसेना नेता ने दोबारा से ढाई सालों तक मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता रही है।