E dharti apna khata bhoomi online jamabandi bhulekh Rajasthan

आप चाहते है e dharti rajasthan या edharti apna khata Raj और bhoomi online jamabandi Rajasthan  या भूलेख 2020 की जानकारी विस्तृत रूप से आप को यह मिलेगी Rajsthan Government have apna khata website for edharti, bhoomi online jamabandi Rajasthan website जहाँ आप भूलेख 2020 की सारी जानकारी मिलेगी।

भारत सकार के द्वारा संचालित eNam portal का से आप भारत के किसी कोने में स्थित मंडी में अपना कृषि उत्पादों को बेच या वहाँ से खरीद  है।

राजस्थान सरकार की “अपना खाता” नाम से एक वेबसाइट हैं।  ई धरती, अपना खाता, भूमि ऑनलाइन जमाबंदी और भूलेख से आप अपने घर से ही अपनी भूमि, खतौनी, या खाता (Land Record Rajasthan) के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

e Dharti Apna Kahta Rajasthan – ई धरती राजस्थान

Apna khata e dharti Rajasthan Portal की सहायता से आप ऑनलाइन खसरा नक्शा, खतौनी ,जमाबंदी नकल और गिरदावरी रिपोर्ट प्राप्त कर सकते।

विषय Apna Khata E Dharti
लेख श्रेणी E Dharti,  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
राज्य राजस्थान
सरकारी वेबसाइट http://apnakhata.raj.nic.in/LRCLogin.aspx

Edharti : Apna Khata Rajasthan – अपना खाता राजस्थान

Benefits of edharti or Apna Khata Rajasthan – राजस्थान अपना खाता से लोगों को बहुत से लाभ प्राप्त होंगे। जिनके बारे में नीचे दिया गया हैं।

  • अपना खाता वेबसाइट से भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन (Land Records Online) देख सकते हैं।
  • अब लोगों को जमींन के बारे में जानकारी के लिए पटवार खाने के चक्कर काटने पड़ेंगे।
  • अपना खाता योजना से कालाबाजारी में कमी आएगी।
  • राजस्थान अपना खाता के तहत लोग “अपना खाता” नंबर डालकर अपनी भूमि का सारा विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के शुरू होने से लोगों के समय में बचत होगी।

e Dharti राजस्थान अपना खाता | नकल जमाबंदी खसरा ऑनलाइन देखें

जमाबन्दी नकल देखने हेतु जिला चुनें।  इ धरती  राजस्थान अपना खाता देखना चाहते हैं।

View Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal Online – दोस्तों, यदि आप लोग “अपना खाता जमाबंदी नक़ल” ऑनलाइन देखना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए कुछ स्टेपों का पालन करें।

  1. अपना खाता देखने के लिए सबसे पहले आपको इस ऑफिसियल वेबसाइट (apnakhata.raj.nic.in) के लिंक पर क्लिक करें। apnakhata.raj.nic.in
  2. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “अपना खाता राजस्थान सरकार” (Apna Khaata Rajsthan Govt) का पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको “अपना खाता” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. अब अगले पेज पर “जमाबंदी नकल (Jamabandi Nakal)” देखने हेतु जिले का चयन करें।
  4. अब अपनी “तहसील (Tehsil)” का चयन करें।
  5. अब अपने गांव का नाम चुनने के लिए “गांव के नाम के पहले अक्षर” पर क्लिक करें। और सूची में अपने गांव का चयन करें।
  6. गांव का नाम मिलने के बाद उस पर क्लिक करें।
  7. अब आपके पास चार विकल्प होंगे। इन खाता नंबर से, नाम से, खसरा नंबर से या समस्त खाते। इन चारो विकल्पों में से आप एक विकल्प का चयन करके अपने खाते की जानकारी ले सकते है

Read also: UP Bhulekh 2020 : UP Bhulekh Khasra Khatauni Janam Bandi Nakal.

राजस्थान अपना खाता नकल जमाबंदी खसरा ऑनलाइन देखें

e bhoomi Apna Khaata Rajsthan Govt

मेरे प्यारे दोस्तों Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal के बारे में जानकारी कैसे लगी? कृपया हमें जरूर बतायें। अगर आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं। 

     

    FAQ E DHARTI APNA KHATA RAJASTHAN

     

    1. राजस्थान में अपना खाता वेबसाइट का क्या उद्देश्य है?

    आप सभी को बता दें कि Apna Khata वेबसाइट राजस्थान सरकार की तरफ से उनके नागरिकों के लिए जमीन की जानकारी को देखने के लिए बनाईगई है। इस वेबसाइट से राजस्थान के नागरिक अपनी जमीन का खसरा, जमाबंदी एवं जमीन से जुड़ी हर जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं। अगर उन्हें इसकी

    कॉपी भी चाहिए होती है तो वह वह भी निकाल सकते हैं। यहां इस वेबसाइट से आपको ROR की जानकारी भी मिल जाएगी।

    2. अपना खाता राजस्थान के द्वारा जमाबंदी नकल कैसे निकाले ?

    अपना खाता राजस्थान पोर्टल का प्रयोग कर आप जमाबंदी की नकल को आसानी से प्राप्त कर

    सकते हैं जमाबंदी नकल निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिला का चयन करना होगा फिर अपने ग्राम और पंचायत इत्यादि की जानकारी दर्ज कर आप

    जमाबंदी नकल को देख सकते हैं । वैसे जमाबंदी नकल निकालने की प्रक्रिया हमने आपको इस आर्टिकल के ऊपर में बताई हैं ।

    3. क्या जमीन का नक्शा या भू नक्शा देखने की सुविधा भी उपलब्ध है?

    जी हाँ इसके लिए राजस्थान सरकार ने भू नक्शा पोर्टल की व्यवस्था की है|दूसरे राज्यों के भूलेख (Land Record)

    उत्तराखंड भूलेख
    Odisha Bhulekh, Land Records Online
    मध्य प्रदेश भूलेख
    उत्तर प्रदेश भूलेख
    Apna Khata Haryana
    Bihar Bhulekh
    Apna Khata Bihar

    4. राजस्थान के निवासी ऑनलाइन जमाबंदी कैसे निकाल सकते हैं?

    ऑनलाइन जमाबंदी रिकॉर्ड निकालने के लिए अपना खाता पोर्टल में जाकर खता या खसरा संख्या डालकर या फिरनाम से नई जमाबंदी रिपोर्ट निकाली जा सकती है।

    5. e Dharti APNA KHATA E DHARTI RAJASTHAN अपना खाता भूलेख और खसरा क्या होता है

    ?

    राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किया गया खसरा एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें आपकी भूमि और फसल कीसंपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है । गांव में लेखपाल या पटवारी के द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से आपकी भूमि और फसल का संपूर्ण विवरण खसरे के ऊपर अंकित

    किया जाता है इसीलिए आप जब भी खतरे को डाउनलोड करते हैं या इसे चेक करते हैं तो इसमें आपको अपनी भूमि और फसल की संपूर्ण जानकारी मिल जाती हैं ।

    6. क्या किसी जानकारी लेने के लिए कोई राशि देनी होगी?

    जी नहीं, सभी जानकारी बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है।

    6. क्या हम खसरा खतोनी (edharti) भी देख सकते है?

    जी हाँ, इस वेबसाइट के जरिये आप खसरा खतोनी बड़े आराम से देख सकते है।

    7. अपना खाता राजस्थान क्या है ?

    अपना खाता राजस्थान भूलेख पोर्टल है जिसकी शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को भूमिकी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है । Apna khata e dharti Rajasthan का प्रयोग कर राजस्थान के नागरिक भूमि

    की जानकारी जमाबंदी नकल, नक्शा, खसरा इत्यादि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

    Spread the love
    Ritu Raj:

    This website uses cookies.