हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास सीबीआई का छापा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास सीबीआई का छापा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक बार फिर बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। बात ये है की 25 जनवरी 2019 दिन शुक्रवार को सुबह रोहतक में मॉडल टाउन स्थित उनके आवास पर एसपी सीबीआई के नेतृत्व में छापा मारा।

इस समय घर के अंदर सीबीआई के कई अधिकारी मौजूद हैं और पूरा घर खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एक नया मुद्दा दर्ज किया गया है, जिसके तहत करीब कई कांग्रेसी नेताओं के 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर अलमारियों के ताले खोलने के लिए दो एक्सपर्ट बुलाने पड़े। ये करीब एक घंटा अंदर रहे। बाहर निकल कर रमेश व दारा सिंह सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब 6 से 7 अलमारियों की लॉक खोले हैं।

वहीं छापेमारी के विरोध में हुड्डा के समर्थक सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं। छापेमारी की खबर फैलते ही समर्थक हुड्डा के आवास के बाहर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। इस समय विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

Spread the love
Vinay Kumar:

This website uses cookies.